Tuesday, October 7, 2014

स्वच्छ भारत पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी १२ अक्टूबर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सफाई करते हुए
(फोटो http://pmindia.gov.in/ से साभार)


श्री नरेंद्र मोदी 


स्व. गिरधारीलाल भार्गव, गुलाबी नगर विचार मंच 


स्व डा उजला अरोड़ा, गुलाबी नगर विचार मंच

"स्वच्छ भारत" विषय पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी रविवार, १२ अक्टूबर  २०१४ को पातः ११ बजे से १ बजे तक आयोजित होगी। माननीय जस्टिस इन्द्रसेन इसरानी, अध्यक्ष, एम्पावर्ड  कमिटी गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय प्रशाशनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री सत्यनारायण सिंह, IAS गोष्ठी के मुख्या वक्त होंगे। पीसिद्ध व्यवसायी एवं स्वच्छ नगर संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चन्द सुराणा विशिष्ट अतिथि होंगे।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने २ अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान करे. महात्मा गांधी जी  की १५० वीं जयंती २०१९ तक सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य में गुलाबी नगर विचार मंच भी कृत संकल्प है.

गुलाबी नगर विचार मंच जयपुर की एक ऐसी संस्था है जो बिगत ३१ वर्षों से निरंतर प्रति रविबार सामयिक विषयों  पर संगोष्ठी आयोजित करता रहता है. स्वर्गीय सांसद गिरधारीलाल भार्गव एवं पूर्व मंत्री  स्वर्गीया  डा उजाला अरोडा द्वारा संस्थापित यह संस्था जयपुर शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच है. जयपुर के रामनिवास बाग़ के पास स्काउट गाइड परिसर में प्रति रविवार संगोष्ठी आयोजित होती है.

इस मंच में आने के लिए किसी सदस्यता अथवा निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है. जयपुर शहर का प्रत्येक नागरिक संस्था की गोष्ठी में भाग ले सकता है एवं यहाँ आने वाले लोग अपने विचार भी रख सकते हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का यह मंच एक श्रेष्ठ उदहारण है.

सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Names of children participated in Clean India campaign and worked as Brand Ambassadors in Jaipur:
1. Sherishti Bothra d/o Deepak Bothra (Group leader)
2. Adi Sharma "Sonu" s/o Dipak Sharma  (Group leader)
3. Riddhi Jain d/o Jay Kumar Jain
4. Anushi Kothari  d/o Anil Kothari
5. Saumya Dassani d/o Mahesh Dassani
6. Adish Pareek s/o Surendra Pareek
7. Devang Sharma s/o Vijay Kumar Sharma
8. Sonal Mehta d/o Rajendra Mehta

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

No comments: