Showing posts with label गुलाबी नगर विचार मंच. Show all posts
Showing posts with label गुलाबी नगर विचार मंच. Show all posts

Sunday, June 26, 2016

गुलाबी नगर विचार मंच का ३४ वां स्थापना दिवस




गुलाबी नगर विचार मंच का ३४ वां स्थापना दिवस आज जयपुर के रामनिवास बाग़ स्थित स्काउट गाइड परिसर में मनाया गया. आज यह सुखद संयोग है की स्थापना के बाद पहली बार गुलाबी नगर विचार मंच का स्थापना दिवस रविवार को पड़ा है. सभी जयपुर वासी जानते हैं की यह मंच बिगत ३३ वर्षों से गुलाबी नगर जयपुर की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रति रविवार गोष्ठियां आयोजित करता आया है.

गुलाबी नगर विचार मंच को सम्वोधित करते हुए सांसद गिरधारीलाल भार्गव

गुलाबी नगर विचार मंच को सम्वोधित करते हुए डा उजला अरोड़ा 

गुलाबी नगर विचार मंच में श्रोतागण 

गुलाबी नगर विचार मंच में श्रोतागण

गुलाबी नगर विचार मंच में बच्चों को सफाई के लिए पुरष्कृत करते जस्टिस ईरानी 
गुलाबी नगर विचार मंच में बच्चों को सफाई के लिए पुरष्कृत करते जस्टिस ईरानी


गुलाबी नगर विचार मंच की स्थापना २६ जून १९८३ को को डा उजला अरोड़ा एवं गिरधारीलाल भार्गव ने की थी. आपातकाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगी थी उसीके विरोध में सभी को अपनी बात कहने की स्वतत्रता देने के लिए इस मंच की स्थापना हुई थी एवं इसी लिए २६ जून (आपातकाल लगने का दिन) इसकी स्थापना के लिए चुना गया था.

इस मंच के संयोजक जयपुर के लोकप्रिय सांसद स्व गिरधारीलाल भार्गव थे जो की ६ बार यहाँ से सांसद रहे. संस्थापक स्व डा उजला अरोड़ा पांच बार विधायक एवं दो बार राज्य सरकार में मंत्री रहीं। सांसद एवं विधायक या मंत्री रहते हुए भी ये दोनों हमेशा मंच पर आते रहे. आज उनकी कमी सभी को खल रही है. इन दोनों के अतिरिक्त रघुनाथदास सोमानी, विश्वनाथ अग्रवाल, बाबूलाल तोतला, एवं वैद्य हरिमोहन शर्मा ने भी पदाधिकारियों के रूप में गुलाबी नगर विचार मंच को अपनी लम्बी सेवाएं दी है.

प्रदीप सिंह चौहान, तेजकरण पाराशर एवं ज्योति कोठारी अभी भी नियमित रूप से इस मंच को चला रहे हैं.

ज्योति कोठारी
अतिरिक्त संयोजक,
गुलाबी नगर विचार मंच


Monday, June 29, 2015

गुलाबी नगर विचार मंच का ३३ वाँ स्थापना दिवस



आज रविबार २८ जून गुलाबी नगर विचार मंच का ३३ वाँ स्थापना दिवस स्काउट गाइड परिसर, रामनिवास बाग, जयपुर में मनाया गया. इस मंच की स्थापना २६ जून १९८३ को हुई थी एवं मंच ने अपने गौरवपूर्ण यात्रा का ३२ वर्ष पूर्ण कर लिया है. परम्परानुसार रविवार को ही गोष्ठी आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया.

आजके मुख्य वक्त श्री मिर्ज़ा हवीव बेग "पारस" थे एवं मंच के सबसे बुज़ुर्ग नियमित श्रोता ८७ वर्षीय श्री रामपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. श्री तेजकरण पाराशर ने स्मृति चारण करते हुए मंच के ३२ वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की ३२ वर्ष से प्रति रविवार यहाँ गोष्ठी आयोजित होती आ रही है.

मंच के अतिरिक्त संयोजक ज्योति कोठारी ने कहा की बोलने की स्वतंत्रता का पोषण करना इस मंच की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा इस मंच के संयोजक श्री गिरधारीलाल भार्गव जयपुर से ६ बार साँसद चुने गए व संस्थापक डा उजाला अरोरा कई बार विधायक रहीं व एक बार राज्य सरकार में मंत्री भी बनी.

गोष्ठी में उपश्थित सभी ने मंच के ३३ वेँ वर्ष प्रवेश के उपलक्ष्य में बधाई दी एवं इसके बाद सभी का मुह मीठा करवाया गया. अतिरिक्त संयोजक प्रदीप चौहान ने सभी का आभार प्रगट किया।

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Tuesday, October 7, 2014

स्वच्छ भारत पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी १२ अक्टूबर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सफाई करते हुए
(फोटो http://pmindia.gov.in/ से साभार)


श्री नरेंद्र मोदी 


स्व. गिरधारीलाल भार्गव, गुलाबी नगर विचार मंच 


स्व डा उजला अरोड़ा, गुलाबी नगर विचार मंच

"स्वच्छ भारत" विषय पर गुलाबी नगर विचार मंच की साप्ताहिक गोष्ठी रविवार, १२ अक्टूबर  २०१४ को पातः ११ बजे से १ बजे तक आयोजित होगी। माननीय जस्टिस इन्द्रसेन इसरानी, अध्यक्ष, एम्पावर्ड  कमिटी गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। भारतीय प्रशाशनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री सत्यनारायण सिंह, IAS गोष्ठी के मुख्या वक्त होंगे। पीसिद्ध व्यवसायी एवं स्वच्छ नगर संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चन्द सुराणा विशिष्ट अतिथि होंगे।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने २ अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन स्वयं झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान करे. महात्मा गांधी जी  की १५० वीं जयंती २०१९ तक सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने के लक्ष्य में गुलाबी नगर विचार मंच भी कृत संकल्प है.

गुलाबी नगर विचार मंच जयपुर की एक ऐसी संस्था है जो बिगत ३१ वर्षों से निरंतर प्रति रविबार सामयिक विषयों  पर संगोष्ठी आयोजित करता रहता है. स्वर्गीय सांसद गिरधारीलाल भार्गव एवं पूर्व मंत्री  स्वर्गीया  डा उजाला अरोडा द्वारा संस्थापित यह संस्था जयपुर शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए अभिव्यक्ति का एक सशक्त मंच है. जयपुर के रामनिवास बाग़ के पास स्काउट गाइड परिसर में प्रति रविवार संगोष्ठी आयोजित होती है.

इस मंच में आने के लिए किसी सदस्यता अथवा निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती है. जयपुर शहर का प्रत्येक नागरिक संस्था की गोष्ठी में भाग ले सकता है एवं यहाँ आने वाले लोग अपने विचार भी रख सकते हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का यह मंच एक श्रेष्ठ उदहारण है.

सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Names of children participated in Clean India campaign and worked as Brand Ambassadors in Jaipur:
1. Sherishti Bothra d/o Deepak Bothra (Group leader)
2. Adi Sharma "Sonu" s/o Dipak Sharma  (Group leader)
3. Riddhi Jain d/o Jay Kumar Jain
4. Anushi Kothari  d/o Anil Kothari
5. Saumya Dassani d/o Mahesh Dassani
6. Adish Pareek s/o Surendra Pareek
7. Devang Sharma s/o Vijay Kumar Sharma
8. Sonal Mehta d/o Rajendra Mehta

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Monday, March 10, 2014

ढूंढाड़ी महक पुस्तक का विमोचन एवं ढूंढाड़ी कवी सम्मलेन


गुलाबी नगर विचार मंच ने आज ९ मार्च २०१४ को ढूंढाड़ी परिषद् के साथ मिलकर कविवर कल्याण सिंह शेखावत 'भायड़ा' कि नई  पुस्तक "ढूंढाड़ी महक"  का विमोचन किया एवं ढूंढाड़ी कवी सम्मलेन भी आयोजित किया।  इस अवसर पर जयपुर शहर के अनेक गणमान्य कवी एवं साहित्यकार मौजूद थे.

गुलाबी नगर विचार मंच के संयोजक ज्योति कोठारी ने मंच का परिचय देते हुए आगंतुक कविओं, साहित्यकारों एवं श्रोताओं का स्वागत करते हुए मंच सञ्चालन कवी श्री किशोर पारीक को सौंप दिया। उनके आह्वान पर मंच के अन्य एक संयोजक प्रदीप सिंह चौहान ने मंच कि गतिविधियों से अवगत करवाया एवं माल्यार्पण कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

वैद्य गोपीनाथ कविराज ने ढूंढाड़ शब्द के अनेक अर्थ बताये उनके इस विद्वत्तापूर्ण मीमांसा पर श्रोताओं ने हर्ष व्यक्त किया।  इसके बाद कविवर कल्याण सिंह शेखावत 'भायड़ा' कि नई  पुस्तक "ढूंढाड़ी महक"  का विमोचन किया गया. मंचासीन विद्वत जनो को पुस्तक कि प्रति भी भेंट कि गई.

अन्य अनेक कविओं ने भी अपनी रचनाये सुनाई एवं ढूंढाड़ी भाषा के महत्व को रेखांकित किया। गोष्ठी कि अध्यक्षता प्रसिद्द व्यवसायी श्री रामकिशोर खुटेटा ने कि. इस अवसर पर मंच के संस्थापक संयोजक एवं जयपुर के लोकप्रिय संसद स्वर्गीय श्री गिरधारीलाल भार्गव को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि गई.

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Sunday, December 29, 2013

महावीर इंटरनेशनल कि सेवायें विषय पर गोष्ठी


गुलाबी नगर विचार मंच कि गोष्ठी संख्या १५९१ में महावीर इंटरनेशनल कि सेवायें विषय पर बोलते हुए मुख्या वक्ता संस्था के सचिव सुभाष गोलेछा ने कहा कि तीर्थंकर भगवन महावीर के आदर्शों से प्रेरित यह संस्था पिछले तीस वर्षों से मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है. भारत भर में इसकी लगभग ३०० शाखाएं कार्यरत है जिसमे ५० हज़ार से अधिक सदस्य हैं.

महावीर इंटरनेशनल जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय अनेक अस्पतालों में निशुल्क दवा एवं सर्जिकल सामान वितरित करती है इसके लिए घर घर से दवा संग्रह भी किया जाता है. संस्था ने कई स्थानो पर होमिओपैथि एवं अन्य क्लिनिक भी खोल रखे हैं.  मेडिकल कैम्पो एवं रक्त दान शिविरों के माध्यम से दूर दराज के इलाकों में भी सेवा प्रदान कि जाती है. चिकित्सकीय सुविधाओं के अलावा छात्रों को कॉपी- किताब एवं जरूरतमंद परिवारों को अन्न भी वितरित किया जाता है।

गुलाबी नगर विचार मंच के ज्योति कोठारी ने वताया कि जगन्नाथ सिंह मेहता एवं दिलवाग राय जैन के नेतृत्व में १८ सदस्यों ने १९७५ में इस संस्था कि स्थापना मानव सेवा के उद्देश्य से कि थी. उस समय का वीज आज विशाल बरगद बन कर जन सेवा का महान कार्य कर रहा है. विशाल स्तर पर वृक्षारोपण भी संस्था के कार्यक्रम का अंग है.

गोष्ठी में उपस्थित मदन मोहन मोदी, दर्शन कोठारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता करते हुए डा. शिवप्रसाद ने कहा कि सेवा के ऐसे प्रकल्प एवं सेवा भावी लोगों कि जितनी प्रशंसा कि जाए कम है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को मानव सेवा से जुड़ने के लिए आह्वान किया। अंत में तेजकरण पाराशर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

Monday, October 5, 2009

गोष्ठी: महात्मा गाँधी

गुलाबी नगर विचार मंच में ४ अक्तूबर २००९ को महात्मा गाँधी विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई. महात्मा गाँधी का जन्म दिवस २ अक्तूबर को था अतः उसके बाद पड़ने वाले रविवार को यह सामयिक गोष्ठी आयोजित की गई.
गोष्ठी में प्रदीप चौहान मुख्या वक्ता थे.

उन्होंने गाँधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनकी वर्त्तमान युग में प्रासंगिकता वताई. सभा के अंत में तेजकरण पाराशर  ने धन्यवाद अर्पित किया.
Jaipur Videos
Rajasthan Videos

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.