Sunday, June 26, 2016

गुलाबी नगर विचार मंच का ३४ वां स्थापना दिवस




गुलाबी नगर विचार मंच का ३४ वां स्थापना दिवस आज जयपुर के रामनिवास बाग़ स्थित स्काउट गाइड परिसर में मनाया गया. आज यह सुखद संयोग है की स्थापना के बाद पहली बार गुलाबी नगर विचार मंच का स्थापना दिवस रविवार को पड़ा है. सभी जयपुर वासी जानते हैं की यह मंच बिगत ३३ वर्षों से गुलाबी नगर जयपुर की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रति रविवार गोष्ठियां आयोजित करता आया है.

गुलाबी नगर विचार मंच को सम्वोधित करते हुए सांसद गिरधारीलाल भार्गव

गुलाबी नगर विचार मंच को सम्वोधित करते हुए डा उजला अरोड़ा 

गुलाबी नगर विचार मंच में श्रोतागण 

गुलाबी नगर विचार मंच में श्रोतागण

गुलाबी नगर विचार मंच में बच्चों को सफाई के लिए पुरष्कृत करते जस्टिस ईरानी 
गुलाबी नगर विचार मंच में बच्चों को सफाई के लिए पुरष्कृत करते जस्टिस ईरानी


गुलाबी नगर विचार मंच की स्थापना २६ जून १९८३ को को डा उजला अरोड़ा एवं गिरधारीलाल भार्गव ने की थी. आपातकाल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगी थी उसीके विरोध में सभी को अपनी बात कहने की स्वतत्रता देने के लिए इस मंच की स्थापना हुई थी एवं इसी लिए २६ जून (आपातकाल लगने का दिन) इसकी स्थापना के लिए चुना गया था.

इस मंच के संयोजक जयपुर के लोकप्रिय सांसद स्व गिरधारीलाल भार्गव थे जो की ६ बार यहाँ से सांसद रहे. संस्थापक स्व डा उजला अरोड़ा पांच बार विधायक एवं दो बार राज्य सरकार में मंत्री रहीं। सांसद एवं विधायक या मंत्री रहते हुए भी ये दोनों हमेशा मंच पर आते रहे. आज उनकी कमी सभी को खल रही है. इन दोनों के अतिरिक्त रघुनाथदास सोमानी, विश्वनाथ अग्रवाल, बाबूलाल तोतला, एवं वैद्य हरिमोहन शर्मा ने भी पदाधिकारियों के रूप में गुलाबी नगर विचार मंच को अपनी लम्बी सेवाएं दी है.

प्रदीप सिंह चौहान, तेजकरण पाराशर एवं ज्योति कोठारी अभी भी नियमित रूप से इस मंच को चला रहे हैं.

ज्योति कोठारी
अतिरिक्त संयोजक,
गुलाबी नगर विचार मंच


No comments: