जयपुर शहर के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों एवं गांधीवादी विचारकों के सन्मान में गुलाबी नगर विचार मंच एवं राष्ट्रीय कवि संगम की और से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. यह संमेलन सर्वश्री सिद्धराज जी ढड्ढा, पूरणचन्द जी टूंकलिया, जवाहरलाल जी जैन, गोपाललाल जी पारासर, त्रिलोकचंद जी जैन, बसंतीलाल जी मुकीम के सम्मान में आयोजित किया गया. इन सभी दिवंगत महापुरुषों के परिवार जनों को माला लगा कर एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस सम्पूर्ण आयोजन के संयोजक श्री तेजकरण पराशर थे.
राजस्थान के शिक्षामंत्री श्री कालीचरण सर्राफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एवं सपत्नीक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार जानो एवं तेजकरण पराशर का सम्मान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम नारायण खूंटेटा थे एवं अध्यक्षता श्री घनश्यामदास परख ने की.
ढूँढाड़ी के वरिष्ठ कवि श्री विहारीशरण जी पारीक, कल्याण सिंह जी शेखावत, श्रीमती सुशीला "शील" (आगरा), जगदीश जी (भरतपुर) आदि अनेक कवियों ने वीर रसात्मक, व्यंग, देशभक्ति मूलक एवं हास्यरस की कविताओं सेश्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
गुलाबी नगर विचार मंच के संयोजक ज्योति कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं राष्ट्रीय कवि संगम के श्री किशोर जी पारीक ने कवि सम्मलेन का सञ्चालन किया।
Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.
No comments:
Post a Comment