आज रविबार २८ जून गुलाबी नगर विचार मंच का ३३ वाँ स्थापना दिवस स्काउट गाइड परिसर, रामनिवास बाग, जयपुर में मनाया गया. इस मंच की स्थापना २६ जून १९८३ को हुई थी एवं मंच ने अपने गौरवपूर्ण यात्रा का ३२ वर्ष पूर्ण कर लिया है. परम्परानुसार रविवार को ही गोष्ठी आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया गया.
आजके मुख्य वक्त श्री मिर्ज़ा हवीव बेग "पारस" थे एवं मंच के सबसे बुज़ुर्ग नियमित श्रोता ८७ वर्षीय श्री रामपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. श्री तेजकरण पाराशर ने स्मृति चारण करते हुए मंच के ३२ वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा की ३२ वर्ष से प्रति रविवार यहाँ गोष्ठी आयोजित होती आ रही है.
मंच के अतिरिक्त संयोजक ज्योति कोठारी ने कहा की बोलने की स्वतंत्रता का पोषण करना इस मंच की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा इस मंच के संयोजक श्री गिरधारीलाल भार्गव जयपुर से ६ बार साँसद चुने गए व संस्थापक डा उजाला अरोरा कई बार विधायक रहीं व एक बार राज्य सरकार में मंत्री भी बनी.
गोष्ठी में उपश्थित सभी ने मंच के ३३ वेँ वर्ष प्रवेश के उपलक्ष्य में बधाई दी एवं इसके बाद सभी का मुह मीठा करवाया गया. अतिरिक्त संयोजक प्रदीप चौहान ने सभी का आभार प्रगट किया।
Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.